बुलंदशहर, जनवरी 23 -- शुक्रवार को हुई बारिश ने जिले की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। जगह-जगह फाल्ट और 33 केवीए लाइन में ब्रेकडाउन के चलते कई इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। शहर के सब्जी मंडी प्रथम व द्वितीय बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह करीब 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रही। करीब छह घंटे चली कटौती से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सब्जी मंडी बिजलीघर से जुड़े देवीपुरा प्रथम व द्वितीय, प्रेम नगर, डिप्टी गंज, बूरा बाजार, मंडी फतेहगंज, अंबर सिनेमा रोड समेत आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय तक अंधेरा छाया रहा। वहीं डीएम रोड क्षेत्र में भी बिजली सप्लाई बाधित रही। अचानक बिजली गुल होने से घरों में लगे विद्युत उपकरण ठप हो गए, जबकि दुकानदारों और व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। उधर, नीमखेड़ा बिजलीघर स...