बिजनौर, अगस्त 30 -- बारिश की राह देख रहें किसानों के चेहरे बारिश होने से खिल उठे। जमकर बारिश होने से खेत जलमग्न हो गए। उधर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से नदियां उफान हैं। बारिश के कारण पीलीडैम का जलस्तर भी बढ़ा है। पिछड़े कई घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण पारा गिरने से आम लोगों को गर्मी से राहत मिली। वही दूसरी ओर बारिश फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई। पर्वतीय क्षेत्र में बारिश होने के कारण क्षेत्रीय नदियां बनैली, रामगंगा, फीका व पीलीनदी का जलस्तर भी बढ़ा है। उधर सहायक अभियंता पंकज कुमार जैन ने बताया कि पीलीडैम की जल भंडारण क्षमता 842 फीट हैं जिसके सापेक्ष 836.5 फीट जल भंडारण हो चुका हैं। डैम की सहायक नदियों में पानी की आवक के अनुसार प्रतिदिन दो फीट का संग्रह किया जा रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...