संभल, मई 28 -- जनपद में सोमवार की सुबह जहां झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी थी। वहीं मंगलवार को मौसम ने फिर करवट ली। सुबह से ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। लगातार बढ़ती गर्मी और नमी के कारण आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोग राहत की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए, लेकिन चिलचिलाती धूप और उमस से राहत नहीं मिली। बीते कुछ दिनों से कभी बारिश तो कभी धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है। मंगलवार को तेज धूप ने लोगों को खूब परेशान किया। दोपहर में गर्मी से राहत पाने के लिए युवाओं और बच्चों ने नलकूपों और स्वीमिंग पूलों का सहारा लिया। दिन के समय तापमान इतना अधिक था कि दोपहर के वक्त बाजारों और सड़कों पर चहल-पहल भी बेहद कम रही। गर्मी से राहत पाने के लिए नीबूं सिंकजी, कोल्डड्रिंक, गन्ने का रस व अन्य ठंडे पेयपदार्थों ...