गंगापार, नवम्बर 2 -- असमय बारिश ने किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। भारतगंज क्षेत्र के राजापुर सहित आसपास के गांवों में धान की खड़ी फसलें खेतों में ही सड़ने लगी हैं। रविवार को भले ही धूप निकली, लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें अब भी गहरी हैं। खेतों से उठती सड़े धान की बदबू, किसानों के टूटे सपनों की गवाही दे रही है। राजापुर गांव के किसान श्याम दास मौर्य की करीब पांच बीघा तैयार फसल जलभराव के कारण पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। मायूस श्याम दास ने बताया - चार महीने की मेहनत बेकार चली गई, अब खेत में बचा ही क्या है। वहीं किसान तारकनाथ पांडेय कहते हैं इतनी मेहनत से उगाई फसल अब मवेशी भी नहीं खाएंगे, हम किसके सहारे रहें? गांव के ही गुलाब चंद्र व शिवदास बताते हैं कि धान के दाने काले पड़ चुके हैं और कई जगहों पर गिरी फसल दोबारा अंकुर...