एटा, सितम्बर 3 -- शहर की लाइफ लाइन जीटी रोड समेत अधिकांश मुख्य और सहायक मार्ग में उपयोग किए गए घटिया मटेरियल की पोल बारिश ने खोलकर सबके समाने रख दी है। शहर की दो लाख से अधिक जनता को जर्जर और गड्ढे युक्त मार्गों पर गुजरते हुए परेशानियों के साथ भुगतना पड़ रहा है। हालात यह है कि जीटी रोड पर कदम-कदम पर हो रही गड्ढों से हर कोई परेशान है। शहर की जीवन रेखा मानी जाने वाली मुख्य सड़क जीटी रोड रेलवे पुल से लेकर गोपाल गोशाला तक जहां सीवर लाइन डाली गई थी, करीब चार किमी तक गहरे व बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। शहर में हालात यह है कि कदम-कदम पर गड्ढे हो गए हैं। वाहन के चलने की बात दूर की है। पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है। हर बार निर्माण कराए जाने के बावजूद सड़क एक साल के अंदर ही जर्जर हो जाती है और शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। ...