महोबा, अक्टूबर 28 -- महोबा, संवादाता। मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है। बारिश से रबी की बुबाई में जुटे किसानों को झटका लगा है। बारिश ने रबी की बुबाई की तैयारियों में खलल डालने का काम किया है। किसानों का कहना है कि लगातार बारिश से रबी की बुबाई में पिछड़ रहे है। कई किसान बुबाई करने जा रहे थे बारिश के बाद बैरंग लौट आए। सोमवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया। तीन दिन पूर्व बारिश ने रबी की बुबाई को ब्रेक लगा दिए थे। अब किसान एक बार फिर रबी की बुबाई में जुट गए मगर बारिश एक बार फिर बाधा बन गई। किसान ओमप्रकाश, रामकुमार, सीताराम कुशवाहा और हल्के आदि का कहना है कि पूर्व में बोई फसल जो जम आइे है उसे तो बारिश से लाभ है मगर हाल में बोई गई फसल बारिश में खराब हो रही है। कई किसानों ने उधार लेकर की थी बुबाई खरेला। बरांय, ऐंचाना, कुआं, बारी, कोहारी सहित...