लखीसराय, जुलाई 9 -- कजरा, एक संवाददाता। समय से बारिश नहीं होने के कारण क्षेत्र में सूखे जैसे हालात दिखने लगे हैं। पानी के अभाव में किसानों की खेती बुरी तरह प्रभावित हो गई है। मानसून की इस बेरुखी से परेशान किसान खेतों में दरारें देख अब सुखाड़ की आशंका से विचलित होने लगे हैं। धान की खेती के लिए बारिश का इंतजार कर रहे किसान अब अपने अपने धान के बिचड़े को बचाने की जुगत में लग गए हैं। पानी नहीं बरसने और चिलचिलाती धूप के कारण धान के इन बिचड़े के साथ- साथ गरीब किसानों का चेहरा भी पीला पड़ने लगा है। किसान विजय सिंह,अजय मंडल,अमित कुमार आदि ने चिंता जताते हुए कहा कि बारिश नहीं होने के कारण अब महंगा पटवन कर बिचड़ा को बचाने में लगे हैं। यदि समय पर बारिश नहीं हुई तो हम किसानों को काफी परेशानी और तंगी का सामना करना पड़ेगा। किसान विजय सिंह ने आगे बताया कि अभी ...