मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- क्षेत्र में दिन भर हुई लगातार बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। तेज ठंड और बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। गांव मंदवाड़ा में रिफाकत पुत्र मौसम के मकान की सिल्ली गाटर की छत अचानक गिर गई। जिससे नीचे बंधे आधा दर्जन से अधिक पशु गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीएम अपूर्वा यादव ने सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर घटना का मुआयना कराया। ग्रामीणों ने पशु पालक को प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोग मौसम की इस मार से परेशान हैं और जल्द राहत की उम्मीद कर रहे हैं। प्रशासन ने पशुओं के इलाज और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है। क्षेत्र में बारिश-ओलों से फसलों को भी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...