लोहरदगा, जुलाई 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। सेवा भारती, लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल हाई स्कूल प्रांगण में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डा कुमुद अग्रवाल और सहसचिव संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से की। शिविर में 44 लोगों के साथ कुछ दिव्यांग लोग भी अपने स्वास्थ्य जांच करवा कर लाभान्वित हुए। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि जरूरतमंद और असहायों का सेवा करना ही परम धर्म है। गरीब और लाचार लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधित के अलावा भी अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी। डा कुमुद अग्रवाल ने कहा कि बारिश के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति खास ध्यान देने के साथ खाने पीने के सामानों को ढक कर रखें। किसी भी चीज का अत्यधिक मात्रा में सेवन न करें। इससे शरीर को नुकसान हो सकता है। इसलिए सीमित मात्रा में ही कि...