गुड़गांव, जुलाई 15 -- गुरुग्राम। शहर में बारिश का दौर चल रहा है, तो उमसभरी गर्मी से राहत मिली हे लेकिन डायरिया का खतरा बढ़ने लगा है। सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में डायरिया ग्रस्त मरीज ओपीडी में आने लगे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सावधानी रखनी होगी। डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के मौसम में बाजार का खाने से बचना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर काजल कुमुद का कहना है कि अभी शुरुआत है और आगे बारिश के मौसम रहेगा। ऐसे में सावधानी रखना ही बचाव है। बारिश के मौसम में डेंगू व डायरिया का सबसे अधिक खतरा रहता है। मरीज स्वयं दवा न ले डॉक्टर काजल का कहना है कि अगर मरीज को दस्त ग्रस्त या बुखार है तो वह डॉक्टर को दिखाए और स्वयं दवा खाने से बचे। बहुत बार मरीज स्वयं मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाते हैं। ऐसा करने से बीमारी गंभीर होने का खतरा अधिक र...