खगडि़या, सितम्बर 12 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय खानुआ राका जाने वाली सड़क कीचड़मय बना हुआ है। जिससे बच्चों को आने जाने में परेशानी हो रही है। इस बारिश के मौसम में सड़क कि स्थिति इतनी बदतर हो गयी है कि सड़क के बदले सिर्फ कीचड़ ही नजर आ रहे हैं। वहंी इस स्कूल में व्यवस्था के नाम पर गुणवत्ता का अभाव है। स्थानीय बच्चे किसी तरह स्कूल जाने को विवश हैं। इन समस्याओं के बाद भी विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि कि कुम्भकरनी नींद नहीं खुल सकी है। जानकारी के अनुसार खानुआ राका गांव में शिक्षा का अलख जगाने के लिये स्थानीय प्रबुद्धजनों द्वारा वर्ष 1960 के दशक में स्कूल कि स्थापना किया गया। स्कूल की स्थापना होते ही गांव के बच्चे शिक्षा से जुड़ने लगा लोगों को लगा कि प्रखंड से कोसों दूर के गांवो के बच्चें अब शिक्ष...