मिर्जापुर, अक्टूबर 4 -- हलिया,हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बीच 24 घंटे से बिजली न भी गुल हो गई है l जिसके कारण लोगों को अंधेरे में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l विषम भौगोलिक क्षेत्र होने से बरसात के मौसम में जहरीले जंतु निकलते हैं l जिनसे मानव जीवन को सबसे अधिक खतरा है l बिजली के अभाव में घरों में रहना भी मुश्किलों भरा है l पेयजल की समस्या भी खड़ी हो गई है। पिछले 24 घंटे से बिजली न होने से पेयजल के लिए लोगों को बाल्टी लेकर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। हलिया विकासखंड के अदवा हलिया,देवरी, कोटाघाट समेत सभी फीडर की बिजली सप्लाई ठप है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...