बदायूं, सितम्बर 2 -- नरऊ गांव में कांग्रेसियों का चल रहा सत्याग्रह 72 वें दिन भी जारी रहा। सत्याग्रह के दौरान भारी बारिश के बीच कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय पाण्डेय को हाईकोर्ट की वह प्रति सौंपी, जिस पर हाई कोर्ट ने नगर पालिका से नाले के दूषित पानी को लेकर रिपोर्ट मांगी है। हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद नगर पालिका प्रशासन में खलबली मच गई है और अब प्रभावी कार्रवाई करने के मूड में है। नरऊ गांव में नगर पालिका के नाले के दूषित पानी को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष क्रमिक अनशन कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक नगर पालिका नरऊ के तालाब में जा रहे नाले के पानी को भैंसोर नदी तक ले जाने के लिए कार्य शुरू नहीं कर देती, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने बताया की हाईकोर्ट ने नगर ...