नैनीताल, अगस्त 26 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा एनएच में क्वारब की पहाड़ी से बारिश के बाद सुबह के समय पत्थर और मलबा आने के साथ सड़क के कच्चे भाग में कीचड़ होने से यात्रियों और चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, खैरना-रानीखेत मार्ग में कनवाड़ी की पहाड़ी से भुजान के पास पत्थर गिरने से वाहन सवार बाल-बाल बचे। खैरना-बेतालघाट स्टेट हाईवे में नौणा और खैरना शिव मंदिर के मोड़ के पास भी सड़क में पत्थर गिरे। नौणा-कफुल्टा मार्ग में व्यासी और नौणा मोड़ पर पत्थर गिरने से वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...