गुड़गांव, अगस्त 27 -- गुरुग्राम। जिले में पिछले तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश ने एक बार फिर शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। मंगलवार को भी दिनभर हुई बारिश से दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन पर नरसिंहपुर समेत 20 से अधिक इलाकों में जलभराव हो गया। शहर की अंदरूनी सड़कों पर भी जलभराव होने से लंबा जाम लगा रहा। बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में सेक्टर-4, 7, 9, 9ए, 10, 10ए, 15, 15ए, 31, 38, 39, 40, 46, 55-56 और सुशांत लोक शामिल हैं। पुराने गुरुग्राम में बस स्टैंड, डुंडाहेड़ा, पटौदी रोड, हीरो होंडा चौक, उमंग भारद्वाज चौक, और मोहम्मदपुर झाड़सा जैसे इलाकों में भी भारी जलभराव देखने को मिला। निवासियों का कहना है कि प्रशासन और नगर निगम के दावों के बावजूद, हर साल बारिश में शहर की यही हालत होती है। उन्होंने कहा कि 25 मिमी बारिश में...