गुड़गांव, सितम्बर 18 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुवार को मिलेनियम सिटी के आधे इलाके में बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना होने के साथ कुछ मुख्य सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। वहीं, बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट आई। लोगों को गर्मी से राहत मिली। दोपहर के समय करीब 15 मिनट तक बारिश हुई। इससे एमजी रोड पर सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के समीप जलभराव की स्थिति बन गई। तीन लेन की इस मुख्य सड़क पर दो लेन में पानी भर गया। इस कारण एक लेन में वाहन चले। इससे वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। महाराजा अग्रसेन चौक पर सरकारी स्कूल की तरफ मुख्य सड़क पर पानी भर गया। इससे यातायात की गति धीमी हो गई। यातायात जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस कर्मी मौके पर तैनात रहे। महरौली रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ...