गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में बुधवार रात को हुई बारिश ने एक बार फिर शहर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। मात्र 13 मिलीमीटर (एमएम) बारिश के बाद भी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव नरसिंहपुर के समीप करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे सुबह के समय वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम को हुई बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई, इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई। हाईवे के अलावा, गुरुग्राम के विभिन्न सेक्टरों और कॉलोनियों की सड़कों व गलियों में भी पानी भर गया है, जिसकी निकासी बारिश के 20 घंटे के बाद भी नहीं हो पाई है। सेक्टर-45, 46, 4, 5, राजेंद्रा पार्क, सूरत नगर समेत 40 से अधिक जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इन क्षेत्रों में लोगों को घुटनों तक पानी में से गुजरना पड़ रहा है, जिससे दैनिक...