हरिद्वार, जून 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। धर्मनगरी में शुक्रवार को दिन में मौसम का मिजाज बदल गया। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे की बारिश के बीच लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई। हालांकि मौसम का मिजाज बदलने के बाद लोगों को दिन में गर्मी से राहत मिली। साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड हुई। सुबह के समय धूप की तपिश और गर्मी से लोग बेहाल रहे। लेकिन दोपहर 12 बजे मौसम का मिजाज बदल गया और धूप निकल गई, जिससे उमस हो गई। इससे पहले तेज हवाओं के बीच लोगों को सड़कों पर आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी। कई स्थानों पर लोगों को सड़क किनारे रुक कर तेज हवा के बंद होने की प्रतीक्षा करनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...