साहिबगंज, नवम्बर 2 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हसन टोला गांव में शनिवार को खेलने के दौरान बारिश का पानी जमा गड्ढे में गिरने से एक साल के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनवर रजा के एक साल का पुत्र अशरफ रजा घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान घर के पास ही पहले से किसी काम के लिए एक गड्ढा किया गया था। बीते दो दिनों से हो रही बारिश से उस गड्ढे में पानी जमा हो गया था। बच्चा खेलते खेलते उस गड्ढे में किसी तरह से जा गिरा । कुछ देर के बाद परिजनों ने बच्चे की खोजबीन की तो देखा कि बच्चा गड्ढे में डूबा हुआ है। आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया । अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू व डॉ. गुफरान आलम ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की स...