अमरोहा, सितम्बर 9 -- गजरौला, संवाददाता। बारिश के पानी से कई जगह गंगा बांध की सड़क धंस गई है। हादसों का खतरा बढ़ गया है। सड़क से 20 से ज्यादा गांवों के लोग गुजरते हैं। रात के अंधेरे में हादसों का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर अंजान बने हैं। बारिश के पानी से इस बार क्षेत्र में कई सड़कों को नुकसान हुआ है। सड़कों में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। बारिश का पानी गड्ढों में भरा रहने की वजह से बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं। इन सड़कों पर तिगरी गंगा बांध वाली सड़क की हालत सबसे ज्यादा खराब है। सड़क के किनारे कई जगह से धंस गए हैं। ऐसे में यदि किसी वाहन का पहिया सड़क किनारे गड्ढे में चला गया तो कई फिट नीचे गिरेगा। ऐसी स्थिति में बड़ा हादसा भी हो सकता है। सड़क से सुनपुरा कलां, पपसरा खादर, चकनवाला, दारानगर, अलीनगर, शीशोवाल...