कौशाम्बी, अगस्त 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। शनिवार अपरान्ह दो बजे हुई झमाझम बारिश के दौरान टेंवा पावर हाउस को गई 33 हजार की लाइन पर पेड़ की डाल टूटकर गिर गई। डाल गिरते हुए मुख्यालय मंझनपुर समेत टेंवा पावार हाउस से जाने वाली सभी उपकेंद्र की आपूर्ति ठप हो गई। इससे डेढ़ घंटे तक मंझनपुर समेत क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। शनिवार अपरान्ह लगभग दो बजे मौसम का अचानक मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते टेंवा पावर हाउस को बिजली आपूर्ति देने वाली 33 हजार की लाइन पर टिकरी गांव के पास पेड़ की डाल टूटकर गिर गई। इसके चलते मुख्यालय मंझनपुर सहित सम्बंधित दो दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति डेढ़ घंटे तक बाधित रही। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने पेड़ की डाल को हटवाते हुए क्षतिग...