मुरादाबाद, अगस्त 24 -- मुरादाबाद। बारिश के चलते सड़कें छलनी हो चुकी हैं। बड़े-बड़े गड्ढे लोगों को दर्द रहे हैं। आए दिन लोग चोटिल भी हो रहे हैं। शिकायतें भी की जा रही हैं, लेकिन संबंधित विभागों के जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। पीएसी तिराहे से मंडलायुक्त आवास जाने वाले मार्ग की शुरुआत में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। कमिश्नर आवास व सिविल लाइंस थाने जाने वाली बड़ी संख्या में आबादी इन्हीं गड्ढों से हर दिन दो-चार होने के लिए मजबूर होती है। प्रमुख मार्ग होने के कारण ट्रैफिक का दबाव भी अत्यधिक रहता है। लिहाजा गड्ढों के चलते हादसे भी होते ही रहते हैं। रविवार को भी एक ई-रिक्शा की बाइक से भिड़ंत हो गई। कुछ इसी प्रकार का हाल 23 पीएसी गेट के पास का है। यहां भी सड़क जर्जर हो चुकी है। बाल संप्रेक्षण गृह के पास भी सड़क की हालत बद से बदतर है। आदर्श कालोन...