शामली, सितम्बर 3 -- क्षेत्र के गांव भैंसवाल में पिछले तीन दिनों से लगातार रूक-रूककर हो रही बारिश के बाद एक विधवा महिला का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई मकान में नही था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मकान गिरने से महिला का हजारों रूपये का सामान दबकर क्षतिग्रस्त हुआ है। क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी विधवा महिला संतोष पत्नी स्व ओमप्रकाश का मकान अचानक बारिश के चलते भरभराकर गिर गया। हादसे के समय महिला घर के बाहर गई हुई थी, जबकि तीन पुत्र दीपक, सचिन और विपिन मजदूरी पर गए हुए थे। महिला घर पहुंची तो मकान गिरा देख उसके होश उड़ गए। महिला ने बताया कि मकान की छत गिरने से उसके नीचे दबकर खाने पीने का राशन, कपडे, संदूक, साईकल, कपड़े सभी सामान खराब हो गया है। जिससे उसको हजारों रूपये के नुकसान हुआ है और परिवार के सामने आर्थिक संकट ...