चक्रधरपुर, अक्टूबर 5 -- चक्रधरपुर । देश के पंजाब सहित अलग अलग राज्यों में लगातार हो रही बारिश के कारण पूर्व में रद्द किए गए लंबी दूरी तय करने वाली कई ट्रेनों का परिचालन पून: शुरु करने का रेलवे की और से निर्णय लिया गया है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 18101 टाटानगर जम्मूतवी एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से टाटानगर से चलेगी। ट्रेन नंबर 18102 जम्मूतवी टाटानगर 18 अक्टूबर से जम्मूतवी से चलेगी। ट्रेन नंबर 18309 संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से संबलपुर से चलेगी वहीं ट्रेन नंबर 18310 जम्मूतवी संबलपुर 19 अक्टूबर से जम्मूतवी से चलेगी। बारिश के कारण पूर्व में रद्द किए गए 26 ट्रेनें आगामी 15 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...