हाथरस, जनवरी 24 -- हाथरस। शुक्रवार की रात को हुई बारिश व ओलावृष्टी के दौरान सदाबाद से सहपऊ जाने वाले 11 हजार केवीए की लाइन में फॉल्ट हो गया। इस कारण पूरी रात कस्बा के सत्तर गांवों में लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा। लोगो को खासी मुशिकलों का सामना करना पड़ा। विभागीय कर्मी लाइन में फॉल्ट की समस्या को दूर करने में जुटे रहे। शनिवार की सुबह बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। शहर, देहात कस्बा में बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी दिन मे तो कभी रात में बिजली गुल होना आम बात हो गई है। इसका खामियांजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार की रात को आई बारिश व ओलावृष्टी के दौरान सादाबाद बिजलीघर से सहपऊ जाने वाले 11 हजार केवीए की लाइन में फॉल्ट हो गया। फॉल्ट होने के साथ सहपऊ क्षेत्र के खोंडा, तामसी बटपुरा, मढ़ा...