गाज़ियाबाद, सितम्बर 3 -- ट्रांस हिंडन। लगातार हो रही बारिश ने सब्जियों की आवक पर बुरा असर पड़ा है। खेतों से मंडी तक पर्याप्त माल नहीं पहुंच पा रहा। आवक में कमी आने के साथ बरसात में सब्जियां खराब भी जल्दी हो रही हैं। इसके चलते सब्जियों के दाम में 20-25 रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। इससे खरीददारों की जेब ढीली हो रही है। बारिश के चलते साहिबाबाद नवीन फल एवं सब्जी मंडी में आवक कम होने का सीधा असर आम आदमी की जेबों पर देखने को मिल रहा है। अलग-अलग जगहों से सब्जियों की सप्लाई में देरी ने लोगों की मुश्किलों में काफी इजाफा कर दिया है। मंडी सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि बारिश का सबसे ज्यादा असर रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जी जैसे टमाटर और प्याज पर देखा जा रहा है। बेंगलुरु से आने वाला टमाटर अब मंडी में 50 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि कुछ दिन पहले यह 30...