विकासनगर, सितम्बर 21 -- बारिश के मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ती हैं। खासकर बच्चों में इस तरह की समस्या अधिक देखने को मिलती हैं। इस बात की पुष्टि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत शिक्षण संस्थानों में बच्चों की रुटीन जांच में भी हो रही है। इन दिनों आंगनबाड़ी से लेकर माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में फंगल इंफेक्शन के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। प्रत्येक स्कूल में सौ में से 20 बच्चे इस तरह की फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से ग्रसित मिल रहे हैं। इसका मुख्य कारण मौसम में बढ़ी नमी है, जो दाद, खाज, खुजली और अन्य इन्फेक्शन को बढ़ावा देती है। आरबीएसके के डॉ. अमित कटियार, डॉ. कंचन रावत, डॉ. अमित अग्रवाल और डॉ. पारुल की टीम प्रत्येक दिन आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच कर...