जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार रविवार को कहीं हल्की और कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सुबह आसमान में हल्की धूप दिखी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद मौसम बदलकर बादलों से ढक गया। इसके बाद से बूंदाबांदी शाम तक रुक-रुक कर होती रही, जिसमें दोपहर में एक बार तेज बारिश भी हुई, लेकिन वह कुछ ही देर के लिए थी। बारिश के कारण अधिकतम तापमान 3.1 डिग्री घटकर 30.1 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24.2 डिग्री ही रहा। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि सोमवार को भी कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और कुछ जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...