गढ़वा, जुलाई 12 -- कांडी। प्रखंड में लगातार बारिश होने से शिवपुर पंचायत के अधौरा गांव की सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है। गांव में पश्चिम की ओर से आने वाली सड़क की हालत बदहाल है। बिजेंद्र गुप्ता के घर से ललन चौधरी के घर तक और कामेश्वर ठाकुर के घर से रशीद अंसारी के घर तक की सड़क कीचड़ से भरी पड़ी है। सड़क में गड्ढे होने से उसमें पानी व कीचड़ भरा रह रहा है। उक्त कारण लोगों को पैदल चलना व वाहन चालकों को काफी मुश्किल हो रहा है। कीचड़ से गुजरने के कारण उनके कपड़े गंदे हो जा रहे हैं। लोगों ने उसका स्थाई समाधान की मांग प्रशासन से की है। उधर इसी पंचायत के तेलियाबांध गांव में भी राम लखन राम के घर के पास की सड़क कीचड़ होने से लोगों को मुश्किल हो रहा है। लोगों ने पंचायत के मुखिया से सड़क की मरमम्त की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...