हापुड़, सितम्बर 3 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलौता में सोमवार की रात को करीब तीन बजे एक हादसा हो गया। बारिश के कारण एक मकान का लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया। जिसके मलबे में दबकर तीन पशुओं की मौत हो गई। गनीमत रही कि मकान में मौजूद किसान और उसका परिवार बाल-बाल बच गया। हादसे से परिजन और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य कराया। गांव बछलौता निवासी किसान राजपाल ने बताया कि वह खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन -पोषण करते हैं। वह अपने पुत्र प्रदीप, पुत्रवधू रितु, और पौत्र चाहत व वंश के साथ रहते हैं। मकान में कुछ पशु भी पाले हुए थे। सोमवार रात तेज बारिश के चलते उन्होंने पशुओं को मकान के अंदर बांध दिया और खुद भी पास में चारपाई पर सो रहे थे...