मऊ, दिसम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में दिन प्रतिदिन सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा । रविवार की आलम यह रहा कि कोहरा में गिरने वाली ओस बारिश की बूंद जैसे सुबह गिरी। सर्द हवा के सितम से जनपद में जनजीवन प्रभावित रहा। कोहरा और शीतलहर की ठंड के कहर से लोगों की परेशानी बढ गई है। सुबह न्यूनतम तापमान आठ और अधिकतम 19.1 डिसे रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने आगे भी शीतलहर और घना कोहरे के कारण ठंडा दिन रहने की चेतावनी जारी की है। कड़ाके की ठंड से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। जनपद में पिछले 18 दिसंबर से घना कोहरा के साथ शीतलहर का प्रकोप शुरू हुआ है। उधर लगातार सात दिन तक सूर्यदेव का दर्शन नहीं हुआ, लेकिन बीते दो दिन दस बजे के बाद धूप होने पर लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन शनिवार से कोहरा और शीतलहर के चलते लोगों को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। शन...