रुडकी, जनवरी 19 -- पिछले कुछ दिन से अच्छी धूप खिलने से एकाएक बढ़े तापमान से किसानों को फसलों की सिंचाई करनी पड़ रही है। किसान इस माह में बढ़ रहे तापमान को फसलों के अनुकूल नहीं बता रहे हैं। एकाएक तेजी के साथ बढ़ रहे तापमान और लंबे समय से बारिश नहीं होने का असर फसलों पर पड़ सकता है। बढ़ते तापमान के प्रभाव से फसलों को बचाने के लिए किसानों ने फसलों की सिंचाई करनी शुरू कर दी है। इससे किसानों का गन्ने की छिलाई करने के साथ-साथ फसलों की सिंचाई करने का कार्य भी बढ़ गया है। किसानों का कहना है की बारिश होने के बाद ही उन्हें राहत की सांस मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...