गिरडीह, सितम्बर 16 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय और जामताड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित प्रखंड के रसनजोरी पंचायत के बरोटांड़ गांव में सोमवार सुबह लगातार हुई बारिश से मुस्लिम मियां नामक एक गरीब व्यक्ति के घर में पानी घुस गया। पानी घुसने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण जमा हुए और आनन - फानन में घर में रखे सामान को दूसरे घर में शिफ्ट किया। बता दें कि उक्त घर से कुछ ही दूरी में मुस्लिम मियां के बेटा ने घर बनाया है जिसमें सामान को रखा गया। इधर सूचना पर अहिल्यापुर पुलिस और नारायणपुर पुलिस मुखिया प्रतिनिधि भागीरथ मंडल बरोटांड़ गांव पहुंचे और पानी निकासी के राहत कार्य में जुट गए। पुलिस ने मोटर लगाकर पानी की निकासी करवाई जबकि जेसीबी के माध्यम से पानी निकासी के लिए भी नाली भी बनवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...