सिद्धार्थ, सितम्बर 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बारिश के चलते एक बार फिर पौली क्षेत्र की लगभग दर्जन भर सड़कें इलाके के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही हैं। बरसात के पहले गड्ढे और धूल से भरी सड़क लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही थीं। वहीं अब बारिश का पानी भरने से सड़क जानलेवा बन गई है। पौली क्षेत्र की लगभग दर्जन भर सड़कें बदहाल हो गई हैं। पौली-महुली मार्ग, पारा-महुली मार्ग, तिलकू-रोसया मार्ग, रामपुर-कोहलवा मार्ग, डिहवा कटहा-भिटहा मार्ग, गागरगाड़-उदहा मार्ग, छपिया से रामजानकी मार्ग से जोड़ने वाली सड़क, परसा-दीपपुर-मठिया मार्ग सहित लगभग दर्जन भर सड़कें जर्जर होकर गड्ढों मे तब्दील हो गई हैं। इन गड्ढों मे बारिश का पानी भर जाने से राहगीरों का रास्ता चलना दुश्वार हो गया है। इस सड़कों पर वाहनो से कौन पैदल चलना आसान का...