नोएडा, जनवरी 23 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में शुक्रवार को हुई बारिश और तेज चलने से ठिठुरन बढ़ गई। हालांकि, इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक में मामूली सुधार हुआ और लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली। लोगों को सुबह से ही मौसम बदला नजर आया। काले घने बादलों की गरज के बीच करीब एक घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश शुरू हुई। इसके बाद दिनभर बूंदाबांदी होती रही और तेज हवा भी चली। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। सुबह के समय लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। लोगों ने सफर करने से भी बचाव किया। लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हुए। दोपहर 12 बजे तक आसमान में घने काले बादलों के चलते लोगों ने बाहर निकलने से परहेज किया। मौसम में बदलाव के चलते शाम साढ़े पांच बजे के बाद अंधेरा होना शुरू हो गया। बारिश से बढ़ी ठंड के चलते ज...