गंगापार, सितम्बर 11 -- डेढ़ वर्ष पूर्व जसरा बाईपास का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। पांच सितंबर 2025 को बाईपास पर आवागमन के लिए प्रारंभ किए जाने की समय सीमा दी गई थी लेकिन बाईपास का काम पूरा नहीं हो सका है। बाईपास पांडर गांव से प्रारंभ होकर गौहनिया तक बनाया जा रहा है। आवागमन के लिए चार लेन की सड़क का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। जसरा के मुख्य नाले के ऊपर पुलिया का काम अभी आधा अधूरा है। वहीं सड़क पर सबसे आखरी परत बीसी बिछाई जा रही है। साथ ही अभी तक बाईपास पर बिजली नहीं लगाई गई है। जिससे आवागमन के लिए बाईपास अभी तक तैयार नहीं हो सका है। वहीं बाईपास के कर्मचारियों ने बताया कि महाकुंभ के समय एक लेन से आवागमन शुरू किया गया था। वहीं अनुमान से अधिक बरसात हो जाने के कारण भी बाईपास का निर्माण कार्य प्रभावित हो गया। कार्यदाई संस्था प्रीती कंस्ट्रक...