गिरडीह, जून 19 -- गिरिडीह। जिले में बारिश का दौर गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। सुबह से रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही। लोगों को पूरे दिन धूप के दर्शन नहीं हुए। हालांकि दोपहर में कुछ देर के लिए मूसलाधार बारिश हुई। इससे गांवों में कई स्थानों का सम्पर्क टूट गया है, वहीं दो दिन की बारिश ने शहर की कई सड़कों को तालाब में बदल दिया है। स्टेशन रोड, झंडा मैदान, चंदौरी रोड, बस स्टैंड रोड, भंडारीडीह, अलकापुरी, पचंबा सहित कई इलाकों में बारिश से जलमग्न कई सड़कों पर आवाजाही पर ब्रेक लगा रहा, वहीं पैदल राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। मानूसन की पहली बारिश ने नगर निगम की नियमित सफाई व्यवस्था को हाशिये पर धकेल दिया है। पूरा शहर बदरंग और बदबू में तब्दील है, लोग इसके लिए निगम प्रशासन को कोस रहे हैं। बारिश के कारण बिजली भी चौप्ट पहली बारिश ने बिजली सिस...