लातेहार, सितम्बर 5 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हर्षोल्लास के साथ शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पलामू विभाग के विभाग संघ चालक जानकी नंदन राणा, समाजसेवी सत्येंद्र कुमार सिंह, आचार्य शशि कुमार सिंह संयुक्त रूप से मां शारदे ओउम् एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर कार्यक्रम को शुरूआत की। अतिथि परिचय लक्ष्मण राम ने कराया एवं मंच संचालन किरण देवी ने की। कार्यक्रम में विभाग संघ चालक जानकी नंदन राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज और देश की प्रगति में शिक्षक की सबसे अहम भूमिका होती है। शिक्षक दिवस हमारे शिक्षकों और गुरुओं के सम्मान के लिए समर्पित है। सत्येंद्र कुमार सिंह ने भ...