गंगापार, जनवरी 21 -- बुधवार को एसआईआर के तहत 2003 से मैपिंग में नाम न होने वाले किंतु मतदाता सूची में नाम है।इस तरह के नोटिस पाने वाले मतदाताओं में बारा विधान सभा के 320 मतदाताओं ने 16 केंद्रों पर अपना पक्ष रखा है। उनके साक्ष्यों पर निर्वाचन आयोग विचार कर उनका नाम मतदाता सूची में रखेगा। बारा विधान सभा के सभी बीएलओ द्वारा कुल 14907 मतदाताओं को नोटिस जारी किया गया है। इसके लिए बारा तहसील मुख्यालय सहित शंकरगढ़, जसरा,चाका, कौंधियारा,जारी पंचायत भवन सहित 16 केंद्र बनाए गए हैं। एक एक केंद्र पर 150 मतदाताओं के साक्ष्य एईआरओ के समक्ष रखना था। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने बताया कि बुधवार को कुल 320 मतदाताओं ने अपना पक्ष रखा है। इसमें से शासन द्वारा निर्धारित ढाई बजे के बाद चार बजे तक मतदाताओं की बात सुनी गई है।अभी 14587 मतदाता अवशेष हैं। बताया कि स...