गंगापार, जनवरी 22 -- बारा तहसील में भू माफिया के हौसले बुलंद हैं। तहसील प्रशासन द्वारा पहाड़ पर कब्जा रोकने के आदेश के बावजूद कब्जा कर निर्माण किया गया है। एसडीएम बारा द्वारा हल्का लेखपाल को गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। परवेजाबाद में सरकारी दस्तावेज में पहाड़ के खाते में दर्ज है। पड़ोसी गांव के माफिया द्वारा कब्जा निर्माण कार्य किया जा रहा था। ग्राम प्रधान प्रेम कुशवाहा द्वारा की गई शिकायत पर एसडीएम बारा ने हल्का लेखपाल से आख्या मांगी। हल्का लेखपाल अब्दुल कादिर सिद्दीकी द्वारा इसकी पुष्टि भी की गई किन्तु माफिया से पहाड़ को मुक्त कराने में असमर्थता जताई। दूसरी ओर कब्जा करने वालों ने लेखपाल पर ही पैसा लेकर कब्जा कराने का आरोप लगाया है। इसी तरह ग्राम पंचायत सोनौरी में भी पहाड़ की भूमि पर अक्तूबर माह से कब्जा कर निर्माण कराया ...