गंगापार, जून 2 -- तहसील मुख्यालय बारा खास में भीषण गर्मी में विगत एक सप्ताह से पेयजल की आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। बताया गया कि कोटवारन का पूरा स्थित पंप हाउस में पाइप लाइन पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी है। जिसे दुरुस्त कराने हेतु विभागीय प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। सहायक अभियंता जल निगम निरंजन वर्मा के अनुसार पाइप लाइन जल्द ही ठीक कराया जाएगा। बारा के मोहित केसरवानी, रईस अहमद, सुभाष केसरवानी, योगेंद्र जायसवाल, विकास कुशवाहा, सुमन्त भार्गव आदि ने बताया कि विभागीय शिथिलता के कारण पेयजल के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। मुख्यालय में टैंकर से की जा रही पानी की सप्लाई से पूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने अविलंब आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।इस संबंध में ग्राम प्रधान बारा संतोष कुमार जायसवाल ...