गंगापार, सितम्बर 5 -- बारा तहसील मुख्यालय पर स्थित जामा मस्जिद बारा खास में शुक्रवार को पैगंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के यौमे बिलादत के मुबारक मौके पर अकीदतमंदों ने पूरे शानो शौकत के साथ नए नए लिबास पहन कर हांथ में झंडा लेकर नात पढ़ते हुए जुलूस ए मोहम्मदी निकाला। मोहम्मद साहब की पैदाइश माहे रवि उल अव्वल की 12 तारीख को हुई थी। इसकी खुशी क्षेत्र के घुरमी, पिपराव, सेहुंडा, रघुबीर का पूरा,लोहगरा, तेलघना, ललई, कंचनपुर आदि के लोग मनाते हैं। जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस जामा मस्जिद बारा से निकल कर बस्तियों में जगह जगह घूमते हुए तहसील मुख्यालय व थाना के बगल से होते हुए जामा मस्जिद में समापन हुआ। गांव की गलियों में जगह जगह अकीदतमंदों ने स्टॉल लगाकर बड़े पैमाने पर खुशियों की मिठाइयां बांटी लोग अपने-अपने घरों के सामने खड़े हो...