गंगापार, सितम्बर 23 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा तहसील की दो समितियों को छोड़ कर सभी समितियों में यूरिया खाद मौजूद हैं और वितरण भी हो रहा है। विकास खंड जसरा अंतर्गत बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति चिल्ला गौहानी, जारी और घूरपुर में खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद है एवं वितरण भी किया जा रहा है। एडीओ सहकारिता जसरा मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस समय केवल जसरा और लोटाढ़ गौहानी में यूरिया समाप्त हो गई है। शीघ्र ही वहां भी आ जाएगी। एडीओ सहकारिता शंकरगढ़ लल्लन प्रसाद के अनुसार विकास खंड शंकरगढ़ में ज्यादातर समितियां में यूरिया खाद मौजूद है। इसमें भारत नगर, अकौरिया, नौढि़या उपरहार में खाद मंगलवार को वितरित हो रहा है एवं अतरसुइया, गोइसरा व शंकरगढ़ में यूरिया वितरित हो चुके हैं। समितियों में खाद मौजूद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...