गंगापार, अगस्त 28 -- बारा तहसील के विकास खंड जसरा एवं शंकरगढ़ में बिना मान्यता के कक्षाएं संचालित करने वाले माध्यमिक विद्यालयों की जांच करने का आदेश सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा जारी कर दिया गया है। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बारा तहसील मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में बिना मान्यता के कक्षाएं संचालित की जा रही है। बताया गया कि कक्षा 8 तक की मान्यता ले कर हाई स्कूल एवं हाई स्कूल की मान्यता पर इंटर तक की कक्षाएं संचालित हो रही है।इस तरह के विद्यालय बिना मान्यता की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का प्रवेश दूसरे विद्यालयों में कराते हैं। विद्यार्थियों को इसकी जानकारी तक नहीं होती है।जब बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र मिलता है तो उनको जानकारी होती है किन्तु उस समय कुछ कह नहीं पाते हैं। कभी कभी तो उनको...