बांका, जुलाई 16 -- सभी से मांगा गया स्पष्टीकरण और अगले आदेश तक के लिए वेतन स्थगित करने का आदेश बाराहाट निज प्रतिनिधि बांका एसडीएम राजकुमार मंगलवार को बाराहाट पहुंच कर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मतदान केंद्रों पर पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान एस डी एम ने मौजूद बीएलओ और विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से विशेष पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली।इसके बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी को एकजुट होकर काम करने और लापरवाही करने वाले कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य को संपादित करना है। इसलिए बीएलओ के सहयोग में जीविका दीदी आशा कार्यकर्ता सेविका सहायिका आवास सहायक पीआरएस और विकास मित्र जिसे भी आप कार्य में लगाना चाहते हैं आप लग...