बांका, जून 11 -- बाराहाट (बांका)। निज प्रतिनिधि। बांका जिले के बाराहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार इन दिनों अराजक व्यवस्था और अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। सड़क के दोनों किनारों पर बेतरतीब तरीके से लगने वाले फुटकर, स्थायी और अस्थाई दुकानों की वजह से न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि आए दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाजार क्षेत्र में सड़कों पर चलना अब आम लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा। बाराहाट का यह मुख्य बाजार कभी सुव्यवस्थित और सुसंस्कृत व्यापारिक केंद्र हुआ करता था। लेकिन बीते कुछ वर्षों में बाजार के स्वरूप में भारी बदलाव देखने को मिला है। अब बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि दुकानदारों ने अपने सामानों को सड़क तक फैला रखा है। फुटपाथ तो पहले ही समाप्त हो चुका है और अ...