बांका, जनवरी 25 -- बाराहाट(बांका), निज प्रतिनिधि। मध्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, पुलिस मुख्यालय बिहार, पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बाराहाट पुलिस ने शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर थाना के समीप चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान की गई। पुलिस ने एक 12 चक्का ट्रक को रोककर जब उसकी गहन जांच की, तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। इसके बाद ट्रक को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया गया। जांच में ट्रक से कुल 22,662 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी मात्रा लगभग 10,372 लीटर आंकी गई है। जब्त शराब की बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस संबंध में शनिवार दोपहर बाराहाट थाना परिसर ...