जौनपुर, सितम्बर 9 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद । मुंगराबादशाहपुर में दो दिवसीय जश्ने ईद उल मिलादुन्नबी( बारावफात) जलसे को पहले दिन सोमवार शाम को बड़े अकीदत और खुशनुमा महौल में मनाया गया। समूचा नगर विद्युत ट्यूबलाइट, झालरों और बल्बों से सजाया गया था। प्रवेश द्वारों को नई नवेली दुल्हन की तरह से सजाकर भव्य रूप दिया गया था। बेहतरीन सजावट जलसे में शामिल अकीदत मंदों के लिए आकर्षण केंद्र बना रहा। नवी के आमद पर रंग-बिरंगे विद्युत उपकरणों की गई सजावट इस कदर से की गई थी कि मानो जलसे में नूर की बारिश हो रही है। मछलीशहर रोड स्थित डॉ मुस्ताक अहमद के आवास से अंजुमनों का जुलूस अपने कदीमी रास्ते से निकल कर मछरगली स्थित अंजुमन दीनी गेट से होकर मोहल्ला सिपाह स्थित प्राइमरी स्कूल परिसर में पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस का कयादत सदर अंजुमन रिफाउल मुस्लमीनम तहस...