सीतापुर, सितम्बर 6 -- सीतापुर, संवाददाता। नारा ए तक़बीर अल्लाह हू अकबर से शुक्रवार को शहर का पुराना इलाका गूंज उठा। सुबह से लेकर देर रात तक हज़रत मोहम्मद साहब की शान में नारे बुलंद होते रहे। उनकी यौमे पैदाइश के मौके पर लोगों ने अपने घरों और दुकानों को रंगबिरंगी झालरों और लाइटों से सजा दिया। जगह जगह सजावटी गेट और रोशनी से पूरा इलाका दुल्हन की तरह सजाया गया। जुमे की नमाज़ के बाद जुलूस ए मोहम्मदी पूरे एहतराम और शान ओ शौकत के साथ निकाला गया। नमाज़ के बाद कल्लू पहलवान के घर फातिहा पढ़ा गया और फ़िर मरकज़ी कमेटी जुलूस ए मोहम्मदी के नेतृत्व में पक्के पुल से जुलूस की शुरुआत की गई। कमेटी के सदर हाजी मुजीब अहमद के नेतृत्व में जुलूस अपने तय रास्तों से होकर गुज़रा। लोगों ने खाने पीने की सबीलें लगाईं और कमेटी के लोगों और अंजुमनों का इस्तक़बाल किया। जुलूस में शा...