हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस। बारावफात के पर्व को देखते हुए अब जिम्मेदारी अधिकारियों की तय की गई है। पांच सितंबर को बारावफात का पर्व संभावित मनाया जायेगा। सुपर जोनल, जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा थानावार सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है। तहसील वाइज उपजिलाधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। एडीएम राजस्व को हाथरस, एडीएम न्यायिक को सासनी, सीडीओ को सादाबाद व प्रभागीय वनाधिकारी को सिकंदराराऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। थाना वाइज सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में कोतवाली हाथरस गेट नायब तहसीलदार,प्रतीक्षा कटारा, सदर कोतवाली तहसीलदार हाथरस लक्ष्मीनारायन वाजपेयी, चंदपा कोतवाली में प्रभारी अधिकारी द्वितीय धर्मेन्द सिंह, मुरसान, प्रज्ञा यादव,डिप्टी कलेक्ट्रेट,सादाबाद में हेंमत कुमार,तहसीलदार,सादाबाद, सहपऊ में नायब तहसीलदार अशोक कुमार, हसायन में डिप्टी...